समाजवादी प्रत्यासी मेराज खान मिले वासेपुर के समाजसेवियों से पढ़े पूरी खबर
1 min read
(धनबाद)
समाजवादी प्रत्यासी मेराज खान मिले वासेपुर के समाजसेवियों से पढ़े पूरी खबर….!
धनबाद:-के समाजवादी प्रत्यासी मेराज खान आज वासेपुर स्थित समाजसेवी मुख्तार खान के आवास पर उपस्थित हुए और आगामी लोकसभा चुनाव के लिये वासेपुर की जनता से समर्थन माँगा साथ ही धनबाद से समाजवादी पार्टी को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाने का अहवान किया और अखिलेश यादव के हाथों को मज़बूत करने की भी अपील की!सभा की अध्यक्षता समाजसेवी मुख्तार खान एवं संचालन हाजी ज़मीर आरिफ ने की तथा सभा का समापन अनवर अली ने किया!.वासेपुर पहुँचे मेराज खान का लोगों ने फूल माला पहना कर ज़ोरदार स्वागत किया और अपनी शुभ कामनायें भी दी और साथ ही वासेपुर की समस्यायों पर भी काफी विस्तार से चर्चा हुई!
इस मौके पर मुख्य रूप से समाजसेवी मुख्तार खान, झारखंड मजदूर मोर्चा के जिला अध्यक्ष शेर खान, हाजी ज़मीर आरिफ, अनवर अली, इरफान आलम, रिजवान आलम, आसिफ इक़बाल, एहतेशाम खान, शाहिद आलम, शहजाद हुसैन, शकील खान, नुमान अरबाज खान, अविनाश दास, अमन कुमार, रोहित कुमार, पुन्ना खान, नाजीश शेख, शादाब आदि सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे!
NEWSTODAYJHARKHAND.COM