समस्तीपुर। राम जानकी मंदिर से पाच दिन पहले करोङ़ो रुपये की मूर्ति की डकैती का हुआ खुलासा और बरामदगी।
1 min read
न्यूज टुडे
झारखंड बिहार
समस्तीपुर।
राम जानकी मंदिर से पाच दिन पहले करोङ़ो रुपये की मूर्ति की डकैती का हुआ खुलासा और बरामदगी।
नवीन कुमार वर्मा।
समस्तीपुर जिला के सरायरंजन प्रखंड अंतर्गत नरघोघी पंचायत से राम जानकी मंदिर से पाच दिन पहले करोङ़ो रुपये की मूर्ति की डकैती का हुआ खुलासा और बरामदगी।
समस्तीपुर एसपी दीपक रंजन के द्वारा डी आई यू पुलिस टीम ने सोमवार को कटिहार से बरामद कर ली है।इस कांड के मुख्य शरगना कटिहार मेडिकल काँलेज के थर्ड ईयर का छात्र फारुक आलम और डा०शहनवाज उर्फ शमशाद आलम सहित छ डकैत को राम सीता भगवान सहित 14 मूर्ति को बरामद भी कर लिया गया है।
पुलिस सुत्रो के अनुसार इसमें जो भी संलिप्त है उसका अनुसंधान चल रहा है,
और जो भी होगा अनुसंधान के बाद ही उसके ऊपर कानूनी कार्यवाई की जाएगी। वही पुलिस की राईफल को कुआँ में फेका गया था।
जो घटना के बाद बरामद कर लिया गया था।लेकिन पुलिस की गोली बरामद अभी तक नही हुई है।
मूूर्त्ति बरामद के लिए पुुुलिस को मुस्लिम भेष बदलना पड़ा तब जाकर ये सभी को पकड़ा गया है।
डीआईयू पुलिस टीम में अंचल पुलिस निरीक्षक हरि नारायण सिंह, सरायरंजन थानाध्यक्ष अमित कुमार, कल्याणपुर थानाध्यक्ष मधुरेन्द्र किशोर,उजियारपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार, बंगरा थानाध्यक्ष अमजद अली और डी आई यू के शिव कुमार शामिल थे।
गिरफ्तार अपराधी और मेंन सरगना फारुख पे0मो0आयेज, महेशपुर जिला कटिहार का रहने वाला है,डॉ अशोक,उर्फ पप्पू भाई उर्फ शाहनाज उर्फ शमशाद आलम,पे0मो0बनी इसरायल, कटिहार का।
देवेंद्र कुमार पे0 राज कुमार शर्मा उर्फ देव कुमार लगुनिया सूर्यकण्ठ जिला समस्तीपुर।
विश्वनाथ राय उर्फ बिसो राय,पे0 रामभरोश राय,ख़रीदबाद जिला समस्तीपुर।
अशुतोष कुमार उर्फ अरुण कुमार रजक अटेरन चौक समस्तीपुर।
अमित कुमार आनंद पे0 धीरेंद्र लाल दास अटेरन चौक समस्तीपुर को गिफ्तार किया गया और बहुमूल्य मूर्ति भी हुआ बरामद की गई है।
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे,newstodayjharkhand.com watsaap9386192053.