Bokaro News सभी प्रखंडों सहित अन्य स्थानों में कुल 3810 लोगों का कोविड-19 का टीका लगाया गया
1 min readNews Today Jharkhand बोकारो। 45 प्लस टीकाकरण को गति देने के लिए उपायुक्त राजेश सिंह के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की कंचन कुमारी एवं पवन कुमार के नेतृत्व में टीकाकरण एवं कोरोना जांच टीम दिनांक 04 जुलाई, 2021 को जिले के सभी प्रखंडों सहित अन्य जगहों पर वैक्सिनेशन वाहन पहुँचकर टीकाकरण एवं कोरोना जांच किया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सभी स्थानों पर आम लोगों को रैट एंटीजन किट से कोरोना जांच किया गया। साथ ही वैक्सीनेशन टीम द्वारा सभी प्रखंडों सहित अन्य स्थानों में कुल 3810 लोगो का टीकाकरण किया गया। साथ ही सभी लोगों को टीका लेने के लिए प्रेरित भी किया गया। टीका लगवाने के बाद लाभुकों के चेहरे पर खुशी साफ दिख रही थी। टीकाकरण के बाद आधा घंटा अवलोकन कक्ष में बिताने के बाद बाहर निकले लाभुकों ने कहा कि कोविड-19 का टीका लगाने का वह पल उनके जीवन का अनमोल पल रहा। स्वास्थ्य विभाग की कंचन कुमारी ने कहा कि कोरोना का टीका ही जीवन को सुरक्षा देगा तथा संभावित तीसरे लहर को रोका जा सकता है।
कई लोगो ने वैक्सीन लगवाने के बाद अपना अनुभव साझा किया-
टीकाकरण को लेकर लोगों के मन में संशय और डर भी देखा जा रहा है। लोगों के डर और संशय को देखते हुए विभिन्न प्रखंडो में वैक्सीन लगवाने के बाद अपना अनुभव साझा किया। यात्री ने अनुभव साझा करते हुए उन लोगों को यह संदेश दिया कि वैक्सीन से डरने की जरूरत नहीं है, यह बिल्कुल ही सही वैक्सीन है।