सभी काँटेन्मेंट तथा बफ़र जोन को किया जा रहा है सेनेटाइज , हर गतिविधि पर जिला प्रशासन की रहेगी पैनी नज़र…
1 min read
NEWSTODAYJ साहिबगंज : कोरोना वायरस कोविड 19 संक्रमण को मद्देनजर रखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल कर्ण सत्यार्थी ने मज़हर टोला,सकरोगढ़, तथा चैतीदुर्गा स्थान में बने काँटेन्मेंट ज़ोन का निरीक्षण किया.ज्ञातव्य हो कि मज़हर टोला साहिबगंज,चैतीदुर्गा स्थान एवं सकरोगढ़ से एक एक व्यक्ति कोरोना पोजेटिव पाया गया है तथा उन सभी को विशेष कोविड-19 अस्पताल राजमहल शिफ़्ट कर दिया गया है.
यह भी पढ़े…
अपराधियों के साथ मुठभेड़ में बरहेट थाना प्रभारी घायल, एएसआइ को लगी गोली ,सदर अस्पताल पहुंचे एसपी…
इसी क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल कर्ण सत्यार्थी ने तीनों क्षेत्र जहां काँटेन्मेंट तथा बफ़र ज़ोन बनाया गया है उन जगहों का भ्रमण कर वहां विधि व्यवस्था एवं क्षेत्र की वर्तमान स्थिति का जायज़ा लिया.एवं उन्होंने नगर परिषद को तीनों जगहों को सेनेटाइज करने वहां सड़क सामुदायिक भवन,घरों स्कूल निजी सरकारी संस्थान, कार्यालय नालियों एवं जहां कचड़ा जमने की संभावना हो आदि में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने तथा किटनाशक फॉगिंग करने का निर्देश दिया.निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से प्रतिबंधित क्षेत्र में लोगों की स्क्रीनिंग करने तथा हाउस टू हाउस सर्वे कर बीमार लोगों या संदिग्ध लोगों को चिन्हित करने का निर्देश दिया तथा पुलिस कर्मियों से किसी भी प्रकार के आवाजाही पर निगरानी रखने एवं काँटेन्मेंट ज़ोन में आवाजाही को पूर्ण रूप से बंद करना सुनिश्चित कराने का निर्देश भी दिया.साथ ही काँटेन्मेंट जोन में आवस्यक सामग्रियों की आपूर्ति को सुनिश्चित कराने का भी निर्देश दिया.
यह भी पढ़े…
जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने हेतू पूरे क्षेत्र को सेनेटाइज करने की प्रक्रिया जारी है.उपायुक्त वरुण रंजन के निर्देशानुसार काँटेन्मेंट ज़ोन में अगले 14 दिनों तक किसी भी प्रकार की आवाजाही पर प्रतिबंध है एवं लोगों को काँटेन्मेंट ज़ोन एरिया से बाहर जाने या किसी को इस एरिया में आने की अनुमति नहीं है.आकस्मिक आवश्यकता पड़ने पर अनुमंडल पदाधिकारी से अनुमति प्राप्त कर ही किसी के आने जाने की अनुमति होगी। इस दौरान बीडीओ साहिबगंज प्रतिमा कुमारी, सीओ साहिबगंज महेंद्र मांझी,एसडी पीओ साहिबगंज,मेडिकल कर्मिगण,पुलिस के जवान,सेविका सहिया आदि अपनी सेवाएं दे रहे थे।