सबसे महँगे खिलाड़ी बने एनपीएल के फहद आफताब
1 min read
(धनबाद)
सबसे महँगे खिलाड़ी बने एनपीएल के फहद आफताब…..!
धनबाद: एनपीएल क्रिकेट सीजन-8 के नीलामी में टीम ओनर के बीच खिलाड़ियों को खरीदने के लिए दिखा गया रोमांस…..!
जी हाँ में आप को बता दु की एनपीएल क्रिकेट आईपीएल की तर्ज़ पर आयोजित किया जाता है। इसमें 5 टीम हिस्सा ले रही है। जो की मोहल्ला के नाम पर आयोजित है…..!
एनपीएल के नीलामी में पैसो की बरसात हुई….!
धनबाद के ब्लू मून होटल में आयोजित एनपीएल के नीलामी में दिखा आईपीएल वाला मंच.पुराना बाजार चेम्बर के अध्यक्ष सोहराब खान एनपीएल के चीफ गेस्ट थे.फहद आफताब के लिए सभी 5 टीमों के ओनर ने लगाई अधिक से अधिक बोली। अंत मे सबसे ज्यादा बोली लगा कर यतीम खाना स्टार के टीम ओनर ने ले लिया…..!
दूसरे NO पर जहाँगीर आलम बिके जिसे रमजान वररियस के टीम ओनर ने खरीद ली।
कुछ खिलाड़ियों की बोली में 5 ओनर ने एक ही बोली लगाया। जिसमे लॉटरी करके वो टीम को दिया गया….!
नॉट खिलाड़ियों की जो नीलामी लगी उसका पैसा टूर्नामेंट का बाद एनपीएल कमेटी से मिलेगा….!
कुछ खिलाड़ियों को नही मिला खरीद वार जिसे एनपीएल कमेटी लॉटरी से टीम को देगी।
एनपीएल क्रिकेट में कुल 50 हजार से ज्यादा पेसो की बोली लगी जो की टेनिश क्रिकेट के लिए बहुत बड़ी बात है…!