सबका साथ सबका विकास को मुंह चिढ़ाती परी…….
1 min read
धनबाद।
सबका साथ सबका विकास को मुंह चिढ़ाती परी…….
धनबाद। एक और जहां भाजपा सबका साथ सबका विकास की बातें करते हैं एवं भ्रष्टाचार मुक्त झारखंड की बातें हो रही है। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी बलियापुर के घर में विगत कई प्रखंड विकास अधिकारियों के कार्यकाल के दौरान कार्य करते हुए परी सूत्रधर आज अपने ही घर को नहीं बचा पाई बताते चलें कि विगत कुछ दिनों से हो रही झमाझम बारिश से आज परी का आशियाना पूरी तरह से ढह गया ऐसे में झारखंड सरकार एवं भाजपा की बातों पर कई सारे सवाल खड़े हो रहे हैं। स्थिति ऐसी बन गई कि प्लास्टिक से तुरंत अपने घर को कवर करते हुए बारिश से बचने का प्रयास कर रही है बताते चलें कि 15 सदस्यि इस परिवार में सरकार की सिर्फ शौचालय का ही लाभ मिल पाया है इसके अलावा किसी भी योजना का लाभ इस परिवार को अभी तक नहीं मिल पाया है प्रधानमंत्री आवास योजना की अगर बात करें तो मोटी रकम मुखिया एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों ग्राम सेवकों को चलानी पड़ती है जो परी के लिए संभव नहीं है।