सड़क हादसे में 3 छात्रों की मौत, दो गंभीर
1 min read
खूंटी।
सड़क हादसे में 3 छात्रों की मौत, दो गंभीर
खूंटी। जिले के कर्रा थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में 3 छात्रों की मौत हो गई, जबकि अन्य 2 घायल हो गए। गौरतलब है कि तीनों मृतक हाई स्कूल में डहकेला के छात्र हैं। वहीं घायलों की पहचान अनमोल मुंडा एवं सैमुएल कच्छप के रूप में हुई है। घायल छात्रों की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को प्राथमिक इलाज के रिम्स रांची रेफर कर दिया है।
बताया जा रहा है कि मैट्रिक की परीक्षा देकर चारों छात्र मोटरसाइकिल से कर्रा से भुसूर गांव की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान सड़क हादसे में तीनों के सर पर चोट लगने से वह बुरी घायल हो गए। जिसके बाद सीएचसी कर्रा में प्रभारी डॉ मुशर्रफ जमाल द्वारा 3 छात्रों को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं गंभीर रूप से घायल 1 छात्रों को रिम्स रांची रेफर किया गया। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान बैग से मिले एडमिट कार्ड से हुई है, जिसमें 16 वर्षीय अजय टोप्पो, अमृत होरो और अजीत होरो शामिल है।