सड़क हादसे में युवक की मौत, चार जख्मी , परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
1 min read
(धनबाद)
सड़क हादसे में युवक की मौत, चार जख्मी , परिजनों का रो रो कर बुरा हाल…..
धनबाद : जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के शालीमार और फुसबंगला में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में 25 वर्षीय सोनू यादव की मौत हो गई है, जबकि चार युवक घायल हो गए। कोई भी युवक हेलमेट नहीं पहना था। स्थानीय लोगों ने घायलों को जेलगोड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की खबर मिलने के बाद पुलिस पहुंची और सोनू के परिजनों को जानकारी दी। 1बताया जाता है कि शनिवार रात करीब 11.30 बजे अपाची बाइक पर सवार चार युवक डिगवाडीह से फुसबंगला की ओर जा रहे थेशालीमार में अज्ञात वाहन की लाइट से चकमा खाकर बाइक अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई। हादसे में सोनू की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। हादसे में कमलेश यादव, मो. साजिद और बलवीर यादव घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायलों को जेलगोड़ा अस्पताल में भर्ती कराया है जहां से सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए धनबाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। घटना की खबर मिलने के बाद पुलिस ने सोनू की जेब से मोबाइल निकाल परिजनों से संपर्क किया। सोनू की मां सुंदरी देवी, बहन पूजा कुमारी, नेहा कुमारी रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों की चीत्कार से अस्पताल में कोहराम मच गया।NEWSTODAYJHARKHAND.COM