सड़क पर बहते दुर्गंधयुक्त गंदी नाली के पानी के बीच पूरे लॉक डाउन के दौरान लॉक रहने को मजबुर है कलापहाड के ग्रामीण
1 min read
दर्जनों घरों से मल मूत्र का पानी सड़क पर बहते हुए विद्यालय में कर रहा प्रवेश
NEWS TODAY (निरंजन सिन्हा)छतरपुर/पलामू- पूरे लॉक डाउन के दौरान दुर्गंधयुक्त गंदे नाली के पानी के बीच लॉक है छतरपुर प्रखंड अंतर्गत कलापहाड़ गांव के लोग । ग्रामीणों का कहना है कि कॉरोना से भी खतरनाक बीमारी तो यहां उत्पन हो रही है कौन बचाएगा इससे । गांव में बद्री राम के घर से रामप्रवेश गुप्ता के घर तक दुर्गंधयुक्त नाली सड़क पर बहते हुए सीधे विद्या के मंदिर में जा रही है, जो की दर्जनों घरों का मुख्य रास्ता है ,महीनों से सड़क पर नाली का पानी जमा होने के कारण पूरी तरह सड़ गया है और असहनीय दुर्गंध उत्पन करने के साथ साथ मछड़ों का अंबार हो गया है जिससे की कई बीमारियां उत्पन्न होने का खतरा लोगो को सता रहा है वहीं अगर बीमारी जैसी आपात स्थिति अा जाए तो लोगो को इसी नाले से होकर पैदल गुजरना पड़ता है क्योंकि गाडियां उस रास्ते आएगी नहीं ।
यही नहीं रास्ते पर बह रही इस नाली के कारण आए दिन लड़ाई झगड़े की स्थिति उत्पन्न होते रहती है , सड़क पर बहने वाली ये नाली दर्जनों के सामने से होकर गांव में ही स्थिति विद्या के मंदिर माध्यमिक विद्यालय के मैदान और विद्यालय भवन में प्रवेश कर रही है। फिलहाल तो विद्यालय बंद है लेकिन जल्द है जब विद्यालय खुल जाएंगे तो वहा पढ़ने वाले सैकड़ों बचे किस तरह विद्यालय में जाएंगे ये सोचनीय है ।
ये भी पढ़े…
रेलकर्मचारी भी कोरोना वारियर्स-इन्हें भी कराई जाए जरूरी संसाधन उपलब्ध
समस्याएं तो अनेक है गांव में लेकिन इस समस्या को लेकर ग्रामीणों में काफी नाराज़गी है क्योंकि इस संबध में कई बार संबंधित मुखिया को शिकायत की गई लेकिन ग्रामीणों के अनुसार मुखिया जी से उन्हें जो जवाब मिलता है ओ यदि सत्य है तो अति निंदनीय व दुर्भाग्यपूर्ण है । एक महिला ने बताया कि मुखिया जी कहते है कि ये बीच सड़क पर पोखरा बना दिया गया है इसमें मछली डाल कर रोजगार के साधन बढ़ाइए । अब इन सब बातो से नाराज़ दर्जनों ग्रामीणों ने आज छतरपुर एसडीएम को आवेदन सौंपा है मामले की जानकारी मिलने पर एसडीएम ने आश्वाशन दिया है जल्द ही इसकी पुष्टि कर निकासी की उचित व्यवस्था कराने हेतु निर्देशित किया जाएगा ।