
(बोकारो)
संसदीय चुनाव मेें हजार वोट मायने नहीं रखते जगरनाथ महतो…..!
बोकारो:/पीए प्रत्याशी जगरनाथ महतो ने शनिवार को राजाबाजार स्थित राजद नेता अनवर आलम के आवास पर जनसंपर्क अभियान के दौरान अपराहन लगभग दो बजे पहुंचे। राजाबाजार में झामुमो का झंडा एवं चुनाव चिन्ह के स्थान पर आजसू का झंडा एवं बैनर लगाये जाने को लेकर नाराजगी जतायी। उन्होंने अनवर आलम से झंडा एवं चुनाव चिन्ह को उतारने के लिए कहा।राजद नेता ने कहा कि उनका भाई आजसू का प्रखंडध्यक्ष है और उसने यह सब किया है। बावजूद राजाबाजार के वोटर अपना वोट झामुमो को ही देने का काम करेंगे। यूपीए प्रत्याशी जगरनाथ महतो ने
कहा कि संसदीय चुनाव में 500-1000 वोट कोई मायने नहीं रखता है लेकिन झंडा एवं बैनर लगाया जाना मायने रखता है.यूपीए प्रत्याशी के इस प्रकार के बोल से राजाबाजार के वोटरों में खासी नाराजगी देखी गयी।NEWSTODAYJHARKHAND.COM