मृतक महिला के पति पर हत्या का आरोप, पास की महिलाओं ने जमकर कर दी हत्यारे पति की पिटाई: देखे वीडियो
1 min read
यहाँ देखे वीडियो।
(बोकारो)
मृतक महिला के पति पर हत्या का आरोप, पास की महिलाओं ने जमकर कर दी हत्यारे पति की पिटाई: देखे वीडियो
बोकारो। एक विवाहिता की संदिग्ध मौत की खबर पर महिला समिति की सदस्यों ने जमकर हंगामा किया।साथ ही मृतक महिला के पति पर हत्या का आरोप लगाया और घर के बाहर भीड़ ने जमकर पुलिस की उपस्थिति में उसकी जमकर पिटाई की।इतना ही नहीं अन्य लोगों ने भी आरोप लगाते हुए मृतका के पति पर अपना हाथ साफ किया। मीडिया की उपस्थिति को देखते हुए पुलिस ने हस्तक्षेप किया और महिला के चंगुल से पीड़ित पति को निकाला। फिर सभी जांच कर महिला के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल चास भेज दिया।घटना हरला थाना क्षेत्र के रामडीह मोड़ की है।पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कारवाई की बात कह रही है।
बताया जा रहा है कि हरला थाना क्षेत्र के रामडीह मोड़ स्थित लकड़ी गोदाम बस्ती निवासी देव कुमार सिंह की पत्नी गीता देवी की मौत की सूचना मिली।शव को देखकर मायके वाले भड़क गए और गले पर चोट के निशान को देखकर हत्या का आरोप दामाद पर लगाने लगे। वहीं राजमिस्त्री का काम करने वाले मृतका के पति का कहना है कि पत्नी गीता देवी ने बीती रात मीट खाने की बात कही थी, लेकिन आर्थिक तंगी को लेकर वह पत्नी को खीर बनाने के लिए दूध लाकर दिया और फिर दोनो पति पत्नी खीर खार सो गए। देर रात दो से तीन बजे के बीच नींद खुलने पर पत्नी को फंदे से झूलता पाया और फिर वह उसे उतारकर पास ही के एक अस्पताल ले गया, जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।पति देव कुमार सिंह पत्नी के शव को लेकर घर लौट आया और फिर पास में ही स्थित अपने ससुराल में घटना की सूचना दी।मृतका के पति का कहना है कि पत्नी ने आत्महत्या की है।
वहीं मृतका के पिता का कहना है कि पांच साल पहले शादी की थी और तभी से उसकी बच्ची को दहेज के लिए परेशान करता था।वहीं हरला थाना के इंस्पेक्टर जयगोविंद प्रसाद गुप्ता आत्महत्या की बात कह रहे है। लेकिन जांच रिपोर्ट के आने के बाद आगे की कार्रवाई की बात कह रहे है।