संदिग्ध परिस्थिति में पुल के नीचे से शव बरामद , पोस्टमार्टम के लिए भेजा…
1 min read
NEWSTODAYJ : बोकारो : बालीडीह पुलिस ने विशुनपुर के पास पुल के नीचे से 35 वर्षीय रंजीत रजवार का शव संदिग्ध परिस्थिति में बरामद किया गया है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वही मामले की जंच में जुट गई है।बालीडीह पुलिस को आज अहले सुबह सूचना मिली कि बिशुनपुर बस्ती सड़क किनारे स्थित पुल के नीचे एक अज्ञात शव गिरा हुआ है।पुलिस मौके पर पहुँच शव की पहचान कराने में जुटी तो इसकी पहचान उमानाथ रजवार के पुत्र रंजीत के रूप में हुई।थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि जानकारी मिली की मृतक नशे का आदि था।प्रथम दृष्टया ये हादसा प्रतीत हो रहा है।लेकिन मृतक के सर में चोट का निशान भी है।ऐसे में हत्या और हादसा दोनों मान कर मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़े…
उन्होंने बताया कि परिववालों से भी जानकारी ली जा रही है।जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा।मृतक के भाई त्रिवेणी रजवार ने बताया कि कल सुबह ये काम करने निकला था।आज रात वो घर नही लौट।सुबह गांव वालों ने इसकी सूचना दी तो उसे पुल के नीचे गिरा हुआ पाया।भाई ने बताया कि मृतक नशे का आदि था और घर वाले इसे बराबर नशा नही करने की बात कहते थे।लेकिन वो नही मानता था।