संघ की कार्यशाला और जिले भर में योग शिविर लगाने को लेकर बीजेपी ने की बैठक। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर……..
1 min read
धनबाद।
संघ की कार्यशाला और जिले भर में योग शिविर लगाने को लेकर बीजेपी ने की बैठक। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर……..
धनबाद। भारतीय जनता पार्टी के जिला पदाधिकारियों, मोर्चा के जिला अध्यक्षों, मंडल अध्यक्षों की एक बैठक मंगलवार को जिला कार्यालय में हुई। बैठक में आगामी 14 जून को आयोजित संघ के प्रथम एवं द्वितीय कार्यशाला को सफल बनाने तथा अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर जिले भर में योग शिविर लगाने पर विशेष बल दिया गया।
पार्टी के जिला उपाध्यक्ष विष्णु त्रिपाठी ने बताया कि लोकसभा चुनाव में मिली शानदार सफलता के बाद मोर्चा और मंडल के सभी अध्यक्ष को सम्मानित करने की योजना है।
इस बार विधानसभा चुनाव में मिशन 65 पर काम करना है।इसको लेकर सभी मंडलों में कार्यसमिति की बैठक करनी है। आज की बैठक में तिथि का निर्धारण किया गया है। कार्य समिति की बैठक अंतराष्ट्रीय योग दिवस एवं संघीय सम्मेलन की सफलता को लेकर होगी।
सम्मेलन में कार्यकर्ताओं की एक बड़ी भागेदारी अपेक्षित है। संपूर्ण व्यक्ति तक योग पहुचाना , देश को स्वस्थ बनाने का संकल्प प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया है। इस अंतराष्ट्रीय योग दिवस को हर जगह सफल बनाने की जिम्मेवारी का पालन करना सभी भाजपाईयो की जवाबदेही है।