संगीत आचार्य पंडित विश्वनाथ बोस एवं विदुषी भारती बोस की याद में शास्त्रीय संगीत संध्या का आयोजन। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर…..
1 min read
धनबाद।
संगीत आचार्य पंडित विश्वनाथ बोस एवं विदुषी भारती बोस की याद में शास्त्रीय संगीत संध्या का आयोजन। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर…..
धनबाद। शास्त्रीय संगीत , नृत्य एवं कला के उत्थान के लिए कार्यरत एवं समर्पित संस्था नादम {NADAM} धनबाद ब्रांच के द्वारा संगीत आचार्य पंडित विश्वनाथ बोस एवं विदुषी भारती बोस की याद में शास्त्रीय संगीत संध्या का आयोजन CMPF गेस्ट हाउस में किया गया.
संगीत संध्या का शुभारंभ महान शास्त्रीय संगीतज्ञ पंडित समरेश चौधरी की तस्वीर पर तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया . पिछले महीने पंडित समरेश चौधरी की आकस्मिक मृत्यु हो गई उनकी आत्मा की शांति के लिए कलाकार एवं श्रोताओं द्वारा 2 मिनट का मौन रखा गया.
इस कार्यक्रम में अतिथि कलाकार के रूप में रांची आकाशवाणी के ख्याल गायक – पंडित श्यामा प्रसाद नियोगी अपने ख्याल गायन से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया जिसमें तबला संगत में श्री करुणामय मुखर्जी,हारमोनियम संगत में श्री रविशंकर चक्रवर्ती,
तानपुरा संगत में राजदीप चैटर्जी रहे।
शास्त्रीय कलाकार के रूप में श्रीमति तान्या भादुड़ी (जयपुर) – इन्होंने ठुमरी की प्रस्तुति की। इनके साथ तबला में श्री कौशिक दास एबं हारमोनियम संगत में श्री इंद्रजीत चैटर्जी साथ दिया।
सितार तथा वॉयलिन के युगलबंदी कार्यक्रम में सितार में श्री देवोप्रिय ठाकुर ,वॉयलिन में श्री इंद्रजीत दत्ता,तबला संगत में श्री कौशिक दास तथा श्री भास्कर रंजन दे ने संगत दिया।
मंच संचालन सुश्री सुवर्णा बनर्जी ने किया एवं कार्यक्रम के आयोजक के रूप में अरूप दत्ता, कौशिक दास,कोरूणामाई मुखर्जी, भास्कर रंजन दे, ऑरिन्दम वासु, संजय सेनगुप्ता की महत्वपूर्ण भूमिका रही. कार्यक्रम के अंत में सीएमपीएफ के क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री हरिद्वार पाठक जी को इस कार्यक्रम में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए विशेष धन्यवाद ज्ञापन किया गया।