श्री लेदर दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लाखो के समान जल कर स्वाहा
1 min read
जमशेदपुर।
अपने आस पास के खबरो के लिए संपर्क करे जमशेदपुर.बीरेंदर मंडल……..
जमशेदपुर । बिष्टुपुर थाना अंतर्गत कमानी सेंटर स्थित श्री लेदर के एक दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण लाखों रुपए का सामान जलकर नष्ट हो गया।
हालांकि समय रहते ही टाटा स्टील के 2 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया।इस आगजनी में लाखों रुपए के सामान जलकर राख होने की संभावना जताई जा रही है।
वही दुकान में रखे कई फाइलों को भी इस आगजनी में नुकसान पहुंचा है। बता दें कि श्री लेदर जमशेदपुर और आसपास के राज्यों में चमड़े के सामानों की सप्लाई का काम करती है।
बताया जा रहा है कि दुकान बंद करने के बाद श्री लेदर के कर्मचारी अपने अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए थे।
लेकिन अचानक ही आग लगने की सूचना पर सभी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी दमकल को दी। मौके पर पहुंची टाटा स्टील के 2 दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap9386192053