श्री राम चरित मानस नवाह्न पारायण पाठ महायज्ञ का तीसवां अधिवेशन
1 min read
श्री राम चरित मानस नवाह्न पारायण पाठ महायज्ञ का तीसवां अधिवेशन
NEWS TODAY गढ़वा :: गढ़वा जिले के कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत ग्रामपंचायत- रानाडीह में श्री राम चरित मानस नवाह्न पारायण पाठ महायज्ञ का आयोजन किया गया है। बता दें कि महायज्ञ महोत्सव का विराट तीसवां अधिवेशन है। यज्ञ समिति के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक-1 फरवरी 2020 से शुरू व दिनांक- 9 फरवरी 2020 को यज्ञ का समापन होगा। साथ ही सदस्यों ने बताया कि इस पुनीत अवसर पर प्रवचन के लिए जबलपुर से चलकर साध्वी शिरोमणि दुबे व राजेंद्राचार्य जी महाराज, चित्रकूट धाम से चलकर यज्ञ में पधारेंगे।
वहीं यज्ञाचार्य- पंडित अवधेश मिश्र,वेदाचार्य एवं मानस पाठ वाराणसी विद्वानों द्वारा उक्त यज्ञ सम्पन्न होगा। साथ ही बताया कि प्रातः 5 बजे से पूजन,मानस पाठ व 12 बजे दिन से संध्या 6 बजे तक प्रवचन का अवसर भी स्रोताओं को प्राप्त होगा। यज्ञ समिति ने धर्म प्रेमियों से सादर अनुरोध करते हुए अपील की है कि इस यज्ञ में सपरिवार शामिल होकर अपने जीवन को मंगलमय करें व प्रवचन श्रवण कर लाभान्वित हों।