श्रीराम सेल्स द्वारा स्थापित पुलिस चौकी का एसएसपी ने किया उद्घाटन
1 min read
श्रीराम सेल्स द्वारा स्थापित पुलिस चौकी का एसएसपी ने किया उद्घाटन
NEWS TODAY -एसएसपी किशोर कौशल ने मंगलवार को गोविंदपुर बाजार में श्रीराम सेल्स द्वारा स्थापित पुलिस चौकी का उद्घाटन किया जाड़ा गर्मी एवं बरसात में पुलिस की सुविधा को ध्यान में रखकर श्री राम सेल्स के निदेशक नंदलाल अग्रवाल ने इस चौकी का निर्माण कराया है एसएसपी ने इसके लिए नंदलाल अग्रवाल की सराहना की उन्होंने कहा कि इससे पुलिस जवानों को ड्यूटी निभाने में सहूलियत होगी SSP ने गोविंदपुर बाजार में सैनिटाइजेशन कार्य का भी उद्घाटन किया श्रीराम सेल्स द्वारा एक ऑटो में मशीन लगाकर सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की गई है इससे पूरे गोविंदपुर बाजार एवं ग्रामीण क्षेत्रों का सैनिटाइजेशन किया जाएगा।
एसएसपी ने कहा कि गोविंदपुर क्षेत्र को कोरोना वायरस से बचाने के लिए श्रीराम सेल्स का यह प्रयास प्रशंसनीय है उन्होंने इसके लिए निदेशक नंदलाल अग्रवाल को बधाई दी यहां मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड द्वारा एसएसपी को हेलमेट सूट 4 लेयर मास्क चश्मा और गलत दिए गए इसके बाद एसएसपी चेतना महाविद्यालय शहराज गए वहां सृजन एवं शोध संस्थान तथा मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड द्वारा आदिवासी महिला समूह द्वारा बनाए जा रहे मास्क पीपीई किट का मुआयना किया उन्होंने महिलाओं के इस कार्य की सराहना की तथा चेतना महाविद्यालय परिसर में बने प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र कौशल विकास केंद्र बालिका छात्रावास एकलव्य विद्यालय गौशाला आदि का भी मुआयना किया उन्होंने सृजन शोध संस्थान के अध्यक्ष नंदलाल अग्रवाल से इस संगठन का सदस्य बनने की इच्छा जाहिर की सर्वसम्मति से एसएसपी को संस्थान का सदस्य बना दिया गया उन्होंने कहा कि यहां जंगल में मंगल हो रहा है इससे जुड़े सदस्य सेवा भाव से काम कर रहे हैं उन्होंने कोयला क्षेत्र में इस तरह के प्राकृतिक केंद्र की स्थापना पर आश्चर्य जताया चेतना महाविद्यालय के संस्थापक शैलेंद्र ने उन्हें विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार सिंह मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष संजीव अग्रवाल गोपी कटेसरिया संजय गोयल देवेन तिवारी बलराम अग्रवाल आनंद जायसवाल, प्रसून हेंब्रम तूरसा बेसरा ,रमेश रूज, बलराम साव ,प्रकाश ,रंजन पाठक, रणवीर मंडल ,राजा दास, अमित मित्तल ,राजीव मित्तल ,अनूप साव, बाबू भगत, अमरदीप सिंह ,संजीव कुमार सिंह आदि मौजूद थेI