श्रीमद् भागवत कथा में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भारी भीड़………
1 min read
धनबाद।
श्रीमद् भागवत कथा में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भारी भीड़………
गोमो / रेलवे मैदान में श्री श्याम भारत यात्रा के दौरान श्रीमद भागवत कथा यज्ञ के दौरान मंगलवार की शाम कथावाचक यशोदानंदन महाराज जी ने कहा कि अपनी बेटी का रिश्ता ऐसे घर मे करना जो दहेज के लोभी बिल्कुल ना हो भले ही बेटी एक साड़ियों में ही क्यो न अपना जीवन का गुजारा कर ले। द्वापर युग में मनुष्यों की उम्र 1000 वर्ष होती थी लेकिन कलयुग के चार चरण है। पहले चरण में मनुष्यों के 100 वर्ष दूसरे चरण में 50 वर्ष तीसरे चरण में 25 वर्ष और चौथे वर्ष में मनुष्यों की आयु साढ़े 12 वर्ष की हो जाएगी। बचपन जवानी और बुढापा सभी साढ़े 12 वर्ष की उम्र में हो जाएगा उस समय पाप अपने चरम पर रहेगा। मंदिर तो रहेंगे पूजा करने वाला कोई नही रहेगा। कथा कहने वालों के गर्दन और जीभ काट लिए जाएंगे जैसे पहले राक्षस किया करते थे।
धरती से दान और पुण्य पूरी तरह से समाप्त हो जाएंगे। पिता और बेटी तथा भाई और बहन का पवित्र रिश्ता भी खत्म हो जाएगा। उन्होंने भक्तों से कहा कि एक पेड़ काटोगे तो दस पेड़ लगानी होगी इसलिए पेड़ को कभी भी काटने से पहले सोच ले कि मुझे एक जगह दस लगानी है। कथा के दौरान राधा कृष्ण की पुष्पों की होली खेल में काफी संख्या में श्रदालुओ ने जमकर खेले होली वंही कृष भगवान के द्वारा हांडी माखन तोड़ लोगो को खिलाया।
मौके पर मनोज अग्रवाल,गुड्डू मिश्रा,मोहनलाल अग्रवाल,संजय अग्रवाल,सोहन अग्रवाल,ओम प्रकाश अग्रवाल,अंबुज अग्रवाल,मंजू अग्रवाल,सरोज अग्रवाल,सुमन अग्रवाल समेत कई लोगो का सरहानीय योगदान रहा।