श्रमिक नगरी भुली में चोरों का आतंक बीती रात चोरों ने दो दुकान को निशाना बनाया और हजारों की संपत्ति पर हाथ फेरा
1 min read
समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे,,,,,,9386192053,,,,,,
धनबाद।
श्रमिक नगरी भुली में चोरों का आतंक बीती रात चोरों ने दो दुकान को निशाना बनाया और हजारों की संपत्ति पर हाथ फेरा।
भुली। श्रमिक नगरी भुली में चोरों का आतंक फिर शुरू हो गया है। बीती रात चोरों ने दो दुकान को निशाना बनाया और हजारों की संपत्ति पर हाथ फेर दिया।
पहली चोरी की घटना भुली ए ब्लॉक मोड़ स्थित प्रीति जनरल स्टोर में घटी जंहा से चोरो ने 10 हजार नकद सहित अन्य खाने पीने की सामग्री जैसे हॉर्लिकस, कॉम्प्लेन, 40 पैकेट सिगरेट सहित कई समाग्री चोरी की।
दुकान संचालक सुननंदन साव ने बताया कि उसने रात लगभग साढ़े 9 बजे दुकान बंद किया था लेकिन जब सुबह 8 बजे दुकान खोलने आया तो देखा कि दुकान का कई सामान बिखरा है और दुकान के छत में लगी चदरें की शिट काटी हुई है।
उसने घटना की सूचना पुलिस को दी। भुली ओपी के एएसआई एल पूर्ति मौके पर पंहुचे । जांच के दौरान उन्हें मौके से एडबेसडर शिट काटने वाला कटर बरामद किया हुआ।
वंही दूसरी घटना बी ब्लॉक मोड़ के समीप स्थित हरिओम टेलीकॉम में घटी जंहा से चोरो ने 15 हजार नकद और 6 पुराने मोबाइल की चोरी की। सभी मोबाइल कस्टमर के थे जो जीओ मोबाइल के ऑफर के बदले पुराने मोबाइल कस्टमर ने दिए थे।
दुकान संचालक मुकेश महतो ने बताया कि रात को उसने 10 बजे पहले दुकान बंद किया था सुबह जब देखा तो दुकान का छत जो सीमेंट वाले एडबेस्डर का था टूटा हुआ था और दुकान से पैसे और मोबाइल गायब थे..
उन्होंने फिर पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर भुली ओपी के एएसआई सुनील झा पंहुचे और घटना की जानकारी लेकर मामले की जांच में जुट गए।
रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप को आगे .newstodayjharkhand.com watsaap .9386192053