शेखपुरा.स्थापना दिवस के अवसर पर क्या बोले ग्रामीण विकास मंत्री जाने पूरी खबर
1 min read
समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे………9386192053…..
स्थापना दिवस के अवसर पर ओडीएफ घोषित हुआ शेखपुरा जिला प्रभारी मंत्री ने डीएम सहित अन्य लोगों को दिया बधाई….
जिला स्थापना दिवस पर देखिए शेखपुरा जिला बिहार से रंजन कुमार की एक रिपोर्ट ।
शेखपुरा… मंगलवार को शेखपुरा जिला के 25 वा स्थापना दिवस के अवसर पर समाहरणालय के मैदान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर ग्रामीण विकास मंत्री सह प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया….
इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक रणधीर कुमार सोनी डीडीसी निरंजन कुमार झा ,एडीएम जबाहर प्रसाद, जिला परिषद अध्यक्ष या निर्मला कुमारी सहित अन्य गणमान्य और भारी संख्या में लोग मौजूद रहे…
वही स्थापना दिवस के अवसर पर शेखपुरा जिला को खुले में शौच से मुक्त किया गया है इसकी घोषणा जिला परिषद अध्यक्ष या निर्मला कुमारी ने किया।
वही जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल का प्रभारी मंत्री ने निरीक्षण किया और फीता काटकर उद्घाटन किया वही बेहतर कार्य किए जाने पर डीएम योगेंद्र सिंह डीडीसी निरंजन कुमार झा सहित अन्य वरीय अधिकारी को मोमेंटो देकर सम्मानित किया….
वही मीडिया से बात करते हुए प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने जिला प्रशासन पॉलिटिकल पार्टी मुखिया वार्ड सहित जिले के लोग को बधाई दिया है साथ ही उज्जवल भविष्य की कामना की प्रभारी मंत्री ने कहा कि इससे पहले बिहार का पहला जिला सीतामढ़ी है जो ओडीएफ के पहले पायदान पर है जबकि शेखपुरा दूसरे पायदान पर ओडीएफ हो चुका है …
वही प्रभारी मंत्री शेखपुरा जिला के 25 वा स्थापना दिवस पर भी लोगों को बधाई दी।
रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap 9386192053…