
नई दिल्ली।
शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में नहीं हुआ बदलाव। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर………
नई दिल्ली। शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस वजह से ग्राहकों को आज भी राहत रहेगा। बताते चलें कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड ऑयल की कीमत में चल रही नरमी के बीच घरेलू बाजार में शुक्रवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं हुआ। बता दें कि दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल पुराने स्तर 71.84 रुपये, प्रति लीटर पर ही कायम रहा। वहीं आज डीजल 65.11 रुपए प्रति लीटर पर देखा गया। मालूम हो कि शुक्रवार सुबह कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के भाव क्रमश: 74.54 रुपए, 77.50 रुपए और 74.63 रुपए प्रति लीटर के स्तर पर कायम रहे। इसी तरह कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल क्रमश: 67.49 रुपए, 68.26 रुपए और 68.80 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।