शायरा बीवी के इलाज के लिए मुख्यमंत्री ने पहल करते हुए स्वास्थ्य मंत्री एवं बोकारो उपायुक्त को त्वरित संज्ञान लेने का किया आग्रह
1 min read
शायरा बीवी के इलाज के लिए मुख्यमंत्री ने पहल करते हुए स्वास्थ्य मंत्री एवं बोकारो उपायुक्त को त्वरित संज्ञान लेने का किया आग्रह
NEWSTODAYJ – बोकारो स्थित कुशटांड़ निवासी शायरा बीवी के बीमार होने की सुचना मिलते ही सूबे के मुख्यमंत्री ने त्वरित एक्शन लेते हुए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से आग्रह किया है कि शायरा बीवी के इलाज हेतु संज्ञान लें।
.@BokaroDc कृपया बहन शायरा के इलाज की उचित व्यवस्था करते हुए सूचित करें।
.@BannaGupta76 जी, कृपया संज्ञान लें। https://t.co/UPnb0DBUhc
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) June 22, 2020
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने बोकारो उपायुक्त को भी निर्देश दिया कि पीड़ित के इलाज की व्यवस्था कर सूचित करें। इस सन्दर्भ में मुख्यमंत्री को वीडियो साझा कर जानकारी दी गई कि शायरा बीबी पिछले पांच वर्ष से बीमार है। इनके पति का लाकडाउन में रोजगार छीन गया है।
महोदय मामले का संज्ञान ले सिविल सर्जन बोकारो के द्वारा अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है
— DCBokaro (@BokaroDc) June 22, 2020
घर की स्थिति भी ठीक नहीं है। इधर सुचना मिलते ही बोकारो उपायुक्त ने भी इसपर आगे की कारवाई के लिए कदम उठाते हुए ट्वीट द्वारा सुचना दी कि महोदय मामले का संज्ञान ले सिविल सर्जन बोकारो के द्वारा अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है
ये भी पढ़े…
बोकारो निवासी का शव दुबई से लाने को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत ने विदेश मंत्री से किया आग्रह