शाखा प्रबंधक नदारद,ग्राहक परेशान
1 min read
(गढ़वा)
शाखा प्रबंधक नदारद,ग्राहक परेशान……!
संवाददाता-विवेक चौबे:/{गढ़वा : एक ओर जहां प्रधानमंत्री मोदी हर एक कार्य को आसान करने में लगे हैं,वहीं दूसरी तरफ सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार भी बढ़ा है।लोग आज के दौर में सबसे ज्यादा कंही परेशान हैं तो वह है, बैंक।खबर है,भारतीय स्टेट बैंक कांडी शाखा की।इसकी अधिक दयनीय हो गई है।कांडी शाखा में बैंक कर्मीयों की मनमानी इस कदर बढ़ गई है,जिसकी कोई सिमा ही नही।यदि किसी ग्राहक को एक छोटा सा भी कार्य कराना है तो उसके लिए ग्राहक को कई दिनों तक बैंक का चक्कर लगाना पड़ता है।आलम यह होता है की बैंक खुलते हीं ग्राहको की काफी भीड़ लग जाती है।प्राप्त जानकारी क अनुसार गुरुवार व शुक्रवार को कांडी शाखा प्रबंधक अपने कक्ष में मौजूद नहीं थे। इस भंयकर गर्मी में भी ग्राहक इधर -उधर घूमते नजर आए।ग्राहक- हरिओम चौबे ने बताया कि मैं पिछले कई महीनो से
बैंक का चक्कर लगा रहा हूं,किन्तु मेरा काम नही हो पा रहा है।इधर मैं तीन दिनो से प्रतीदिन परेशान हूं। शाखा प्रबंधक से भी बात नहीं हो पा रही है।इस तरह ऐसे ही कई ग्राहक हैं,जो प्रतिदिन अपने काम के लिए बैंक का चक्कर लगाते व निराश होकर घर को लौट जाते हैं।शुक्रवार को पूरे दिन शाखा प्रबंधक बैंक में उपस्थित नही थे।NEWSTODAYJHARKHAND.COM