शाई शाह प्रगति सील मंच की छतीसगढ़ में बैठक
1 min read
(छतीसगढ़)
शाई शाह प्रगति सील मंच की छतीसगढ़ में बैठक…?
छतीसगढ़:-के अम्बिकापुर के मायापुर में आज बिहार के शाई शाह प्रगती सील मंच (प्रदेश महासचिव) मोहम्मद इम्तियाज शाह की अध्यक्षता में अपने समाज की तरक्की एवं उत्थान के लिए एक बैठक की गई आपको बताते चलें इस बैठक से पहले छत्तीसगढ़ के मुराद शाह बाबा की मजार पर अपने शाई समाज प्रगति सील मंच के बैनर तले लोगों के साथ पार्टी के मोहम्मद इम्तियाज एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी मोहम्मद महबूब शाह साथ में पार्टी के अन्य लोग ने बाबा के दरगाह पर तरक्की और चैनो अमन की दुआ मांगी
उसके बाद वहीं बैठक में मोहम्मद इम्तियाज ने कहा कि साईं प्रगतिशील मंच एक ऐशा मंच शाई समाज के लिए तैयार किया गया है ताकि हमारे समाज में जो भी परेशान या दबे कुचले लोग हैं हमारी पार्टी उनके लिए तन मन धन से तैयार हैं इम्तियाज ने उन लोगों के बीच कहा कि
आज हमारे समाज के बच्चो को एक अच्छी शिक्षा की जरूरत है जिसके लिए हर जगह मदरसे खुलवा कर बच्चो को एक अच्छी शिक्षा देने की जरूरत है वही बातो ही बातो में जनाब इम्तियाज साहब ने एक भोजपुरी स्लोगन भी बताया आधी रोटी खाएंगे और बच्चों को पढ़ाएंगे।
वहीँ इस बैठक में मोहम्मद सहमद शाह,मोहम्मद शहाबुदीन शाह,कमरूदीन शाह,सरफुदिन शाह,लड्डन शाह,एवं अन्य लोग मौजूद थे,,,!