शांति समिति की बैठक में आपसी भाईचारे के साथ होली मनाने का लिया गया संकल्प, अबीर गुलाल लगाकर की दी गई बधाइयां
1 min read
शांति समिति की बैठक में आपसी भाईचारे के साथ होली मनाने का लिया गया संकल्प, अबीर गुलाल लगाकर की दी गई बधाइयां
NEWS TODAY (रवि कुमार गुप्ता)लातेहार/बरवाडीह :- जिला उपायुक्त और पुलिस कप्तान के संयुक्त निर्देश पर गुरुवार को बरवाडीह थाना परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक होली को लेकर बुलाई गई जिसमे प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ साथ अंचलाधिकारी नित निखिल सुरीन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमरनाथ सर्किल इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह और थाना प्रभारी दिनेश कुमार मुख्य रूप से मौजूद रहे।
ये भी पढ़े-शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई ग्यारहवीं के तीनो संकाय की परीक्षा
शांति समिति की बैठक में शांति समिति के सदस्यों के साथ साथ विभिन्न समुदाय के प्रबुद्ध लोग की मौजूदगी में होली को आपसी भाईचारे और सद्भावना के साथ मनाने का निर्णय लिया गया वहीं विशेष तौर पर होली के दिन अश्लील गीतों और मनचले हुड़दगई करने लोगों पर नजर रखते हुए ऐसे लोगों की तत्काल सूचना स्थानीय पुलिस प्रशासन को देने की अपील की गई । बैठक में मौजूद एसडीपीओ अमरनाथ ने कहा कि होली में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सोशल मीडिया पर भी विशेष नजर रखी जायेगी साथ ही कई सवेदनशील इलाको में ड्रोन कैमरे के माध्यम से नज़र रखी जायेगी साथ ही अगर किसी भी असमाजिक तत्त्व के द्वारा कोई भी गलत संदेश सोसल मीडिया में फैलाया जाता है उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे ।
वही बैठक में मौजूद प्रशासनिक अधिकारी और शांति समिति के सदस्यों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी और पूरे क्षेत्र में शांति से होली मनाने का संकल्प भी लिया । इस दौरान मौके पर जामा मस्जिद के सदर जनाब रफीक बेतला अंजुमन कमिटी के सदर नसीम अंसारी रेलवे क्लब दुर्गा पूजा के रंजीत सिंह राणा मोरवाई दुर्गा पूजा के बलराम सिंह असलम अंसारी अफजाल अंसारी अशफाक अहमद मुन्ना हुलास सिंह हदीस अंसारी पसस मंसूर आलम सुभाष राम समेत काफी सख्या में लोग मौजूद थे।