शहीद भगत सिंह की 111 वीं जयंती के उपलक्ष पर मैराथन दौड़ का आयोजन
1 min read
समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे,,,,,,9386192053,,,,,,,,,,,
(धनबाद)
शहीद भगत सिंह की 111 वीं जयंती के उपलक्ष पर मैराथन दौड़ का आयोजन…..
(भूली)–शहीद भगत सिंह की 111 वीं जयंती के उपलक्ष में शहीद भगत सिंह नेशनल ग्रुप ने भूली मूनलाइट स्कूल ग्राउंड में मैराथन दौड़ का आयोजन किया.. .
इस आयोजन के बतौर मुख्य अतिथि भूली ओपी प्रभारी प्रवीन कुमार थे सर्व प्रथम मुख्य अतिथि प्रवीण कुमार ने शहीद भगत सिंह के तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए…
बाद में मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गौरतलब है कि मैराथन दौड़ मूनलाइट ग्राउंड से होते हुए बुली बी ब्लॉक होते हुए पुनः वापस अपने स्थान पर पहुंची…
जिसमें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय आने वाले प्रतिभागी को मुख्य अतिथि के द्वारा गोल्ड कप एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया….
प्रथम स्थान पाने वाले अजीत कुमार दूसरे स्थान पर गेलु बावरी और तीसरे स्थान पर आने वाले सागर कुमार के साथ टॉप 10 लोगों को मेडल से सम्मानित किया गया….
मंच का संचालन नीतीश कुमार कर रहे थे…
एवं सुमित कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया इस कार्यक्रम में अशोक यादव रंजीत कुमार उर्फ बिल्लू अशोक सिंह बिजली देवी अनिता कुमारी आदि उपस्थित थे……
न्यूज़ टुडे झारखंड बिहार।
रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap.9386192053