शहर में बढ़ते हुए चोरी और अपराध पर धनबाद पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी…..
1 min read
समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे,,,,,,,9386192053,,,,,,,,,
धनबाद।
शहर में बढ़ते हुए चोरी और अपराध पर धनबाद पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है,,,
(धनबाद) तीन शातिर अपराधी चोरी की घटना की योजना बना रहे थे जिसे धनबाद पुलिस ने धर दबोचा और चोरी की योजना को किया विफल ,घर में चोरी और डकैती की योजना बना रहे,,,
तीन शातिर अपराधी मिठु डोम , दयाशंकर विश्वकर्मा ,और छोटू डोम को धनबाद पुलिस ने चोरी की योजना को पहले ही विफल करते हुए धर दबोचा,,,
वही आपको बताते चलें कि उक्त तीनों चोर को पुलिस दल ने खोखन तलाब जैसी मलिक रोड के पास संदिग्ध हालत में पकड़ा पुलिस के पूछताछ में तीनों ने अपना अपराध कबूल कर लिया बीती रात किसी घर में चोरी की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे,,,
इतने में धनबाद पुलिस ने चोरी की योजना को विफल कर दिया और धर दबोचा जब धनबाद पुलिस ने इन तीनों का डिटेल्स निकाला तो धनबाद सहित कई इलाकों में इनके अपराधी रिकॉर्ड भी मिले हैं,,
जिसमें गोविंदपुर थाना धनबाद थाना तेतुलमारी थाना और भूली ओ पी , मैं कई संगीन अपराध के मामले दर्ज हैं,,
बहराल पुलिस तीनों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है उक्त बातें धनबाद के विधि व्यवस्था मुकेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी।
रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप को आगे,newstodayjharkhand.com watsaap.9386192053