शव के साथ ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
1 min read
न्यूज टुडे
झारखंड बिहार
गिरिडीह।
लापता रिक्शा चालक के शव के साथ ग्रामीणों ने किया सड़क जाम।
मुआवजा और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को ले किया गया जाम।
राजेश कुमार।
गिरिडीह। चार दिनों से लापता रिक्शा चालक का शव मिलने से ग्रामीणों और मृतक के परिजनों में काफी आक्रोश व्याप्त है।
ग्रामीणों ने मृतक के हत्यारे की गिरफ्तारी और मुआवजा की मांग को लेकर बेंगाबाद- चतरो मुख्य मार्ग पर शव को सड़क पर रख आवागमन बाधित कर दिया। जाम स्थल पर काफी संख्या में पुरुष व महिलाएं मौजूद थीं।
शव के साथ की गयी इस सड़क जाम से मुख्य मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतार लग गयी।
सड़क जाम की सुचना मिलने पर बेंगाबाद पुलिस सदल बल जाम स्थल पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने बुझाने का अथक प्रयास किया। लेकिन ग्रामीण और परिजन अपनी मांग पर अड़े रहे।
काफी मसक्कत के बाद सरकारी प्रवाधानानुसार मृतक के परिजनों को परिवारिक लाभ, विधवा पेंशन तथा आर्थिक मदद सहित हत्यारों की अविलम्ब गिरफ्तारी का आश्वासन देकर पुलिस जाम हटाने में सफलता प्राप्त की।
विदित हो कि बेंगाबाद थाना क्षेत्र के ओझाडीह पंचायत के बन्दगारी से चार दिनों से गायब 40 वर्षीय धनराज महतो का शव गुरुवार की दोपहर थाना क्षेत्र के पसराटांड़ के समीप एक सुनसान मैदान के किनारे गड्ढे से बरामद हुआ था।धनराज
शहर में रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। वह रविवार शाम से ही घर से गायब था। परिजनों ने अपने स्तर से पूरे इलाके में खोजबीन की मगर कोई सुराग नहीं मिल पाया।
जिसके बाद थाना में गुमशुदगी की सूचना देकर खोजबीन की गुहार लगाई गई थी। बताया गया कि गुरुवार की सुबह फिर से ग्रामीणों के साथ मिलकर खोजबीन शुरू की गई, जिसके बाद शव को देखा गया।
शव की स्थिति देख कर अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्यारों ने मृतक के सर पर भारी चीज से प्रहार कर घटना को अंजाम दिया है।
शव के समीप ही खून ही धब्बे भी पाए गए हैं।
घटना की सूचना मिलते ही बेंगाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ।
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे,newstodayjharkhand.com watsaap9386192053