शवदाह हेतु लकड़ी के लिए अब लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा:-रामचन्द्र सिंह
1 min read
शवदाह हेतु लकड़ी के लिए अब लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा:-रामचन्द्र सिंह
NEWSTODAY (रवि कुमार गुप्ता)लातेहार/बरवाडीह:- शवदाह हेतु आए दिनों लकड़ी के लिए लोगो को हो रही परेशानियों को देखते हुए बरवाडीह मैट्रिकुलेशन 93 बेच के युवाओं ने प्रखंड में शवदाह हेतु लकड़ी उपलब्ध कराया है।
ये भी पढ़े-सिन्दरी मोबाइल दुकान में चोरों ने लगभग साढ़े तीन लाख के मोबाइल सहित नगदी पर किये हाथ साफ
आज प्रखंड के गढ़वाठंड में राजू नाथ के भवन परिसर में आयोजित एक सादे समारोह में कार्यक्रम में शवदाह हेतु लकड़ी डिपू का विधायक रामचंद्र सिंह, थाना प्रभारी दिनेश कुमार, प्रखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रंजीत कुमार राजू ,ईसीआर के उपाध्यक्ष अजय कुमार पांडे ,मनिका विधानसभा कांग्रेस प्रभारी प्रिंस गुप्ता समेत अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। कार्यक्रम में विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि शवदाह हेतु लोगों को आये दिनों लकड़ी हेतु काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था ।पर सरकारी स्तर पर लकड़ी उपलब्ध नहीं होने से शवदाह लोगों को दिक्कत होती थी। ऐसे में मैट्रिक 93 बेच के युवाओं ने एक सराहनीय प्रयास का किया है। वहीं थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने मैट्रिक 93 बेच के युवाओं के इस सराहनीय कार्य के लिए प्रशंसा किया। 93 बेच के रंजीत कुमार राजू ने कहा कि जहां गरीब लोगों को निशुल्क रूप में शवदाह हेतु लकड़ी उपलब्ध कराया जाएगा वहीं अन्य लोगों को आधे दाम पर हर समय शवदाह हेतु लकड़ी उपलब्ध रहेगा। जो सभी वर्ग के लोगो को आसानी से उपलब्ध हो सकेगा।
उपस्थित अन्य वक्ताओं ने इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा किया ।मोके पर कुमार विवेक सिंह राजू नाथ ,जगत प्रसाद, नरेंद्र कुमार सिंह, जनेश्वर राम आशीष कुमार ,पवन कुमार गुप्ता, अजय कुमार यादव पिंटू सिंह, मो0 नसीम अंसारी, दिलावर अंसारी, शिव शंकर सोनी ,राकेश रंजन , संवेदक भोला प्रसाद ,दीपू तिवारी, आशीष कुमार, कुलेश्वर सिंह समेत कई अतिथियों व 93 बेच के कई सहयोगी उपस्थित थे।