शराब के नशे में स्कूटी सवार ने ठेले वाले को मारी जोरदार टक्कर असर्फी में इलाजरत
1 min read
(धनबाद)
शराब के नशे में स्कूटी सवार ने ठेले वाले को मारी जोरदार टक्कर असर्फी में इलाजरत…..!
भुली ,जहां एक ओर जिला प्रशासन बाइकर्स और वाहन गति में नियंत्रण के लिए जागरूकता फैला रही है मगर वहीं दूसरी तरफ रफ्तार की कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है ऐसा ही वाकया भूली ए ब्लॉक जोड़ियां पुल के पास रात के लगभग 10:30 बजे घड़ी जहां एक स्कूटी सवार नशे की हालत में एक फल विक्रेता के ठेले पर जोरदार टक्कर मार दी वही आपको बताते चलें कि भूली ए ब्लॉक जोरिया पूल के पास एक स्कूटी सवार ने एक फल विक्रेता के ठेले में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमे स्कूटी सवार राजीव रंजन काफी बुरी तरह घायल हो गया। राजीव की हालत को देखते हुए पुलिस और स्थानीय लोग ने उसे धनबाद असर्फी अस्पताल मे भर्ती कराया है जंहा उसकी स्थिति चिंताजनक बताया जा रहा है
बताया जाता है कि राजीव काफी नशे में था और अपने स्कूटी संख्या JH 10 AN 5344 से सी ब्लॉक से ए ब्लॉक की तरफ आ रहा था इसी दौरान जोरिया पूल के पास उसका संतुलन बिगड़ा ओर वह फल के ठेले से टकरा गया। एक तरफ जंहा राजीव के दांये पैर और कान में गंभीर चोट आई वंही दूसरी और फलवाले का भी लगभग तीन हजार रुपये का नुकसान हुआ। घायल राजीव आजाद नगर लाल भवन का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस स्कूटी को जप्त कर थाने ले आई है बहरहाल पुलिस की सूचना पर घायल के परिजन असर्फी अस्पताल पहुचे।