शरजील समर्थक और टुकड़े-टुकड़े गैंग की पोस्टर गर्ल सहित 50 समर्थकों पर देशद्रोह का मुकदमा
1 min read
शरजील समर्थक और टुकड़े-टुकड़े गैंग की पोस्टर गर्ल सहित 50 समर्थकों पर देशद्रोह का मुकदमा
NEWS TODAY : उर्वशी चूड़ावाला के खिलाफ देशद्रोह के साथ चार धाराओं में केस दर्ज किया गया है। उर्वशी के साथ-साथ 50 लोगों के खिलाफ भी देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है। आजाद मैदान के एक नहीं, कई वीडियो वायरल हुए हैं जिसमें उर्वशी चूड़ावाला साफ-साफ शरजील के समर्थन में नारेबाजी करती दिख रही थी।
एक फरवरी को मुंबई के आजाद मैदान में शरजील इमाम के समर्थन में और देश विरोधी नारेबाजी हुई थी। इस नारेबाजी की अगुवाई सोशल वर्कर उर्वशी चूड़ावाला कर रही थी। पेशे से उर्वशी सामाजिक कार्यकर्ता है लेकिन इसने आजाद मैदान पर जिस तरह से देश के टुकड़े करने की वकालत करने वाले शरजील का समर्थन किया, उसके बाद इस पर कानूनी शिकंजा कस गया है। उर्वशी चूड़ावाला टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज में एमए की छात्रा है। उर्वशी पहले से ही शरजील की समर्थक रही है। उसके सोशल मीडिया अकाउंट को खंगालने पर पता चला कि वो शरजील इमाम के समर्थन में डाले गए पोस्ट को लगातार शेयर और रिट्विट कर रही थी।