शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरणा बैठक आयोजित किया जा रहा है– सीओ प्रदीप कुमार
1 min read
(बोकारो)
शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरणा बैठक आयोजित किया जा रहा है– सीओ प्रदीप कुमार….
बोकारो:कसमसार:- विधानसभा चुनाव में कसमार प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों पर ‘शत-प्रतिशत मतदान अबकी बार, करेगा प्रखंड कसमार’ का अभियान को जोर शोर से चलाने का संकल्प महिला समूह की दीदीओं ने लेते हुए एवं अंगुली की निशान का सांकेतिक संदेश भी दें रहें है। उक्त कार्यक्रम में उपस्थित होकर सीओ प्रदीप कुमार ने कहा की JSLPS की प्रशिक्षित महिला अध्यक्ष एवं सचिव शत-प्रतिशत मतदान संपन्न कराने कीबीड़ा उठाते हुए जगह-जगह प्रेरणा बैठक आयोजित कर रही है जो स्वीप कार्यक्रम को सफल बना रहीं हैं। महिला समूह की दीदीओं का उत्साह बढ़ाने हेतु शरीक होकर मतदान की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी एवं मतदान तिथि को शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की गई। मौके पर सावित्री देवी,साहिदा खातून, रीता देवी, संगीता देवी,रिना देवी, सुमित्रा देवी एवं अधिक संख्या में महिलाएं थी।NEWSTODAYJHARKHAND.COM