शत्रुघ्न सिन्हा ने जल्द बीजेपी को अलविदा कहने के दिये संकेत
1 min read
पटना।
शत्रुघ्न सिन्हा ने जल्द बीजेपी को अलविदा कहने के दिये संकेत
पटना। लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर बीजेपी नेता और पटना साहिब से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने बड़ा ऐलान किया है। शत्रुघ्न सिन्हा ने संकेत दिए हैं कि वे भारतीय जनता पार्टी को छोड़ सकते है। इस दौरान इशारों में ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। अपने ट्विटर पर उन्होंने लिखा जो वादे किए गए थे वह अभी तक पूरे नहीं हुए हैं। मैं आशा और प्रार्थना करता हूं कि जल्द ही वादे पूरे हों। उन्होंने एक सवाल पूछा कि क्या नेतृत्व जो कर रहा है और कह रहा है क्या लोग उस पर विश्वास कर रहें हैं? अपने प्रश्न का जवाब देते हुए बीजेपी सांसद ने कहा, शायद नहीं! खैर कोई बात नहीं अब काफी देर हो चुकी है।
बता दें कि पार्टी से नाराज चल रहे शत्रुघ्न सिन्हा ने इससे पहले भी पीएम मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा था कि अब एक नए बेहतर नेतृत्व को कार्यभार संभालना चाहिए।
सिन्हा ने कहा था कि दुनिया के लोकतांत्रिक इतिहास में वे एकमात्र प्रधानमंत्री होने वाले हैं, जिनके कार्यकाल में एक भी सवाल और जवाब का सत्र नहीं हुआ है। उन्होंने पूछा, आपको नहीं लगता कि सरकार बदलने और एक बेहतर नेतृत्व के कार्यभार संभालने का यह सही समय है। आपको अपने सभी रंग-ढंग के साथ बाहर आना चाहिए।
अपने कार्यकाल के अंतिम सप्ताह/महीने में आपने उत्तर प्रदेश, बनारस और देश के अन्य हिस्सों में 150 परियोजनाओं की घोषणा की। जो कि बहुत पहले ही होनी चाहिए थी।