शटल पैसेंजर में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव लोगों में हड़कंप
1 min read
(लातेहार)
शटल पैसेंजर में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव लोगों में हड़कंप……!
रवि कुमार:लातेहार/बरवाडीह:- शटल सवारी गाड़ी के लगेज बोगी में एक युवक का शव लटका मिला,जिसकी उम्र लगभग 35 से 40 के बीच बतायी जा रही है अभी तक आरपीएफ घटना स्थल पर नही पहुची है जिस कारण यात्रियों में भय का माहौल बना हुआ है।आरपीएफ की टीम मोके पर नही पहुचने के कारण शव की शिनाख्त नही हो पाई है।बताते चले कि रोज की भांति 4:45 पर ट्रेन बरवाडीह से खुलने वाली थी पर ट्रेन की साफ-सफाई करने वाले झाडूकस लोगों ने शव को देख लोगो को एवं रेल प्रबंधक को जानकारी दी।
इस घटना के कारण शटल सवारी गाड़ी अभी तक अपने निर्धारित गंतव्य के लिये रवाना नही हो पाया है और बरवाडीह स्टेशन पर ही खड़ी है।लोगो मे शव को लेकर कई तरह के कयास लगाये जा रहे है।
आरपीएफ का घटना स्थल पर न पहुचने के कारण असमंजस की स्थिति बनी हुई है।वही बता दे की ये ट्रैन डेहरी से खुलने के बाद बरवाडीह ही लास्ट स्टॉपेज है।NEWSTODAYJHARKHAND.COM