वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण कोविड – 19 से निपटने के लिए 22 मार्च को जनता कर्फ्यू
1 min read
वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण कोविड – 19 से निपटने के लिए 22 मार्च को जनता कर्फ्यू…
NEWSTODAY:हजारीबाग : वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण कोविड – 19 से निपटने के लिए 22 मार्च को जनता कर्फ्यू और उसके बाद शुरू हुए लॉकडाउन के बाद से बंद समाहरणालय परिसर स्थित सरकारी कार्यालय सोमवार को खुल गए। इस अवसर पर उपायुक्त डा. भुवनेश प्रताप सिंह, डीडीसी विजया जाधव, सदर अनुमंडल पदाधिकारी मेघा भारद्वाज, अपर समाहर्ता दिलीप तिर्की, अपर समाहर्ता भूहदबंदी प्रदीप तिग्गा सहित सभी वरीय व प्रभारी पदाधिकारी अपने अपने कक्ष में मौजूद थे ही, जारी निर्देश के आलोक में रोस्टर के हिसाब से तृतीय व चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी कार्यालय पहुंचे। हालांकि लॉक डाउन के कारण आवाजाही की पाबंदी के कारण आम लोग समाहरणालय परिसर नहीं पहुंचे। स्थित कार्यालयों में लॉक डाउन के दौरान पहले दिन पहली पाली में कार्यालय की साफ सफाई से प्रथम प्रहर का कार्य शुरु हुआ कार्यालय की सफाई प्रधान सहायक से लेकर पदाधिकारी तक अपने अपने स्तर से करते दिखाई दिए। दोपहर बाद लंबित कार्य की सूची कार्यालयों में तैयार की गई और उसे प्राथमिकता के आधार पर निपटाने की योजना भी बनायी गई। समाहरणालय परिसर में निदेश के आलोक में गिनती के कर्मचारी कार्यालयों में उपस्थित दिखाई दिए। कई कार्यालय बंद भी मिले तो कई में पदाधिकारियों की उपस्थिति थी देखी गयी। पूछताछ में अधिकारियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि काम शुरु हुआ पर सुचारु करने में समय लगेगा। अभी लंबित कार्यो की सूची तैयार की जा रही है। वहीं सरकार की उच्च प्राथमिकता वाले कार्यो को करने का फैसला लिया गया है। रोस्टर के हिसाब से कर्मियों के कार्यालय आने की भी जानकारी दी गई। उत्पाद, ग्रामीण विकास, भू अर्जन, ग्रमीण विकास अभिकरण सहित अन्य कार्यालयों में सोमवार से काम काज शुरु हुआ। सरकारी निदेश और जागरुकता सोमवार को सभी कार्यालयों में दिखाई दिया। कर्मी से लेकर पदाधिकारी कार्यालय में शारीरिक दूरी बनाते दिखाई दिए। वहीं सबके चेहरे पर मॉस्क भी अनिवार्य रुप से देखा गया। कुछ कर्मी रुमाल तो कुछ गमछा लपेटे भी देखे गए। कार्यालयों में प्रवेश से पूर्व सेनेटाइजर से हाथ साफ करने के बाद ही कर्मी और पदाधिकारियों को कार्य में जुटते देखा गया। वहीं कई कार्यालयों को सेनेटाइज भी करते देखा गया।