वृहद पौधरोपण अभियान के तहत भारतीय युवा सेवा वाहिनी द्वारा लगाये गये हजारों पौधे…….
1 min read
धनबाद।
वृहद पौधरोपण अभियान के तहत भारतीय युवा सेवा वाहिनी द्वारा लगाये गये हजारों पौधे…….
धनबाद। निरंतर चले आ रहे है वृहद पौधरोपण अभियान के तहत शनिवार को पुन जोड़ाफाटक टेलीफोन एक्सचेंज रोड के निकट इलाके में पूरी तरह से साफ सफाई करने के बाद मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल एसएसपी किशोर कौशल समेत दर्जनों आमोखास ने वृहत पैमाने पर पौधारोपण किया
आपको बता दें कि वाहिनी के द्वारा लंबे समय से पौधारोपन का कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमें पीपल, नीम ,कपूर, म्हगनी,कनेर का पौधा, अर्जुन, छतरी,आंवला आदि का पौधा लगाकर उसकी घेराबंदी की जाती है ताकि सारे पौधे सुरक्षित रह सके। वहीं भारतीय युवा सेवा वाहिनी के संचालक रूपेश सिन्हा के द्वारा धनबाद में लाखों पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है और प्रत्येक दिन कहीं ना कहीं कार्यक्रम आयोजित की जाती है विज्ञान और पीकॉक के दिन कार्यक्रम को विशेष तरीके से चलाई जाती है
ये भी पढ़ें- विश्वकर्मा पूजा और दुर्गा पूजा में लाउडस्पीकर बजाने को लेकर अंचल अधिकारी को सौपा ज्ञापन….
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण को संरक्षित करना है मानसून की बेरुखी को समाप्त करना है साथी आने वाली पीढ़ी को पौधारोपण के प्रति जागृत भी करना है।