वीर पायलट की रिहाई की माँग को लेकर धरना
1 min read
धनबाद।
वीर पायलट की रिहाई की माँग को लेकर धरना
धनबाद। पाकिस्तान के कब्जे में भारत के वीर पायलट की रिहाई की माँग को लेकर स्थानीय रणधीर वर्मा चौक पर आज धनबाद जिला कांग्रेस कमिटी ने एक दिवसीय उपवास धरना दिया। मालूम हो कि पिछले दिनों पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों के 13वीं पर बदला के रूप में भारतीय एयर फोर्स ने पाकिस्तान में बम गिराकर 300 से अधिक आतंकवादियों को ढेर कर दिया जिसके बाद पाकिस्तान ने भी जवाब में एफ -16 लड़ाकू विमान भेज था जिसे भारत के वायु सेना ने मार गिराया था । लेकिन इसमें भारत का एक विमान मिग-21 क्रश हो गया और एक पायलट लापता हो गया था जिसके बाद पता चला कि भारत का वो वीर पायलट पाकिस्तान के कब्जे में चला गया । उक्त पायलट की रिहाई की मांग को लेकर धनबाद जिला कांग्रेस कमिटी ने आज एक दिवसीय उपवास धरना दिया। वही कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बजेंद्र सिंह ने बताया कि पाकिस्तान के कब्जे में जो हमारा पायलट है उसे भारत सरकार जल्द वापस लाये तभी भारत की असली जीत होगी ।