विहिप ने जिला स्तर व पंचायत स्तर पर राम महोत्सव धूमधाम से मनाने का लिया निर्णय, जिला मंत्री ने कसमार प्रखंड संयोजक एवं सह संयोजक नियुक्त कर की घोषणा
1 min read
विहिप ने जिला स्तर व पंचायत स्तर पर राम महोत्सव धूमधाम से मनाने का लिया निर्णय, जिला मंत्री ने कसमार प्रखंड संयोजक एवं सह संयोजक नियुक्त कर की घोषणा
NEWS TODAY (ब्यूरो चीफ-बबलु कुमार)बेरमो। रविवार को विश्व हिंदू परिषद की बैठक अनपति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर फुसरों में विभाग के जिलाध्यक्ष शिव शंकर सिंह की अध्यक्षता में किया गया। इस बैठक में मुख्य रूप से मौजूद विभाग के संगठन मंत्री दीपक मंड़ल व जिला मंत्री विनय कुमार ने संबोधित कर आह्वन किया कि आगामी 15 मार्च से 30 मार्च तक श्री राम महोत्सव मनाया जायगा। कहा कि जिला स्तर व पंचायत स्तर पर गाँव-गाँव जाकर श्री राम महोत्सव द्युमद्याम से मनाने के लिए तैयारियां की जा रही है। बैठक के दौरान संगठन का विस्तार एवं मजबुत करने पर चर्चा की गई। साथ ही मधुकरपुर पंचायत के संयोजक राहुल स्वर्णकार को उनकी हिन्दु धर्म के प्रति निश्चल सेवा को देखते हुए जिला मंत्री विनय कुमार ने संयोजक राहुल स्वर्णकार को कसमार प्रखण्ड संयोजक एंव बिष्णु शर्मा(बजरंगी विष्णु) को सह संयोजक के रुप मे नियुक्त कर घोषणा की गई।
बैठक में मौके पर दिलिप कर्मकार, उतम मुखर्जी, शिशु ठाकुर, अरविंद कुमार गुप्ता, बिनोद सिंह, दीपक प्रसाद स्वर्णकार, डाँ सरकार, गौतम कुमार चटर्जी, कपिलेश्वर रजक, देवदास ठाकुर, डाँ अविनाश, सुमित कुमार, पिंटु कुमार, मनीष कुमार, महेश स्वर्णकार, कॄष्ण कुमार साव, विवेक कुमार, जसपाल सिंह, डाँ काजल कुमार सरकार, आर एस चटर्जी आदि लोग मौजूद थे।