विस्थापित रैयत मोर्चा की होली मिलन समारोह
1 min read
(बोकारो)
विस्थापित रैयत मोर्चा की होली मिलन समारोह…..!
फुसरो। सीसीएल ढोरी क्षेत्र के बन्द पिछरी कोलियरी से सटे गांव टुंगरी कुल्ही में रविवार देर शाम को रैयत विस्थापित मोर्चा द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।यहाँ पिछरी पंचायत के जामतांड व टुंगरी कुल्ही के सैकड़ों रैयत, विस्थापित व ग्रामीणों ने एक दूसरे को रंग अबीर लगा गले मिलकर होली मनायी। विस्थापित नेता काशीनाथ सिंह ने कहा कि होली अधर्म पर धर्म के विजय ,भाई चारा व प्रेम का संदेश देता हैआपसी भेदभाव मिटा कर दो दिलो का मिलन का त्योहार होली है। होली एकता का प्रतीक है।रैयतों के साथ होली मनाने से खुशी मिलती है। कहा कि सीसीएल प्रबंधन द्वारा रैयतों को बार बार छला गया है, ज़बरन पिछरी कोलियरी चालू करने को लेकर दबाव बनाने के लिए इन दोनों गांव की बिजली काट दिया गया। लेकिन यहाँ के रैयत प्रबन्धन के आगे झुकना कबूल नही किया । आज इस दोनों गांव में राज्य सरकार की बिजली बहाल जिससे गांव के रैयत काफी खुश है
मौक़े पर भाजपा नेत्री जिप सदस्य नीतू सिंह, दिगम्बर महतो, अनिल सिंह, पूर्व पंसस रोहित सिंह,काली सिंह, कल्याणी सिंह, सन्दीप सिंह, गोपाल मल्लाह, मनोज सिंह, बालो सिंह, आशीष पाल, रंजीत सिंह, महेंद्र सिंह, सरयू मल्लाह, जिरवा देवी, गुड़िया देवी आदि दर्जनों महिला पुरूष मौजूद थे।