विस्थापितों के लिये सुविधा युक्त कॉलोनी देकर किया जायेगा की पुनर्वास–सीएमडी
1 min read
(बोकारो)
विस्थापितों के लिये सुविधा युक्त कॉलोनी देकर किया जायेगा की पुनर्वास–सीएमडी….
NEWSTODAY:डेस्क-फुसरो:- शनिवार को सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह करगली गेट स्थित ऑफिसर क्लब पहुँचकर विस्थापितों के साथ बैठक किया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत वे विस्थापितों के साथ सीधा संवाद किया। श्री सिंह कहा कि ढोरी, कथारा और बीएंडके क्षेत्र के परियोजनाओं के अंतर्गत कारों,बड़वाबेडा़, आमलो सहित सभी वैसे गांव जिनका विस्थापन होगा उन गांव के ग्रामीणों को सुविधा युक्त कॉलोनी बनाकर पुनर्वास किया जायेगा। इन कॉलोनी में पानी, बिजली, सड़क, स्कूल ,क्लब, मंदिर व मस्जिद बनाए जाएंगेविस्थापितों के पुनर्वास स्थल पर बसे गांव का नाम नहीं बदला जाएगा उसके नाम के पूर्व न्यू शब्द जोड़ा जाएगा जैसे न्यू बड़वाबेडा़,न्यू अमलो ईत्यादी। कहा कि डीआरएंडआरडी आज तक चालू नहीं हो सका। सैकड़ो को नियोजन और मुआवजा दिया गया कई रिटायर हो गए। चलकरी का भूमि अधिग्रहण हो गया लेकिन विरोध के कारण काम चालू नहीं हो पा रहा है। श्री सिंह ने कहा कि भूमि सत्यापन करना प्रबंधन का काम नहीं है। सीएमडी ने कहा कि 2 एकड़ जमीन पर एक नौकरी देने का प्रावधान है। इसके तहत ही नौकरी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि डीआरएंडआरडी प्रोजेक्ट का एक पैच तथा पिछरी कोलियरी शीघ्र चालू करना है। चलकरी में भी उत्पादन शुरू करना है
श्रीसिंह ने कहा कि विस्थापित के साथ बैठकर सकारात्मक वार्ता से हल निकाला जा सकता है। कहा कि कोयला देश की ऊर्जा के लिए जरूरी है। इसलिए सभी का दायित्व बनता है कि वह कोयला उत्पादन के लिए भूमि उपलब्ध कराने में प्रबंधन को पूरा सहयोग प्रदान करें। इस अवसर पर मोहम्मद इसराफिल अंसारी मुखिया दिलीप महतो पूर्व मुखिया बसंतराय, प्रताप सिंह, केशव महतो, भरत यादव आदि ने विस्थापितों की समस्या संबंध में विस्तार से चर्चा की। इस पर ढोरी के महाप्रबंधक पी वाजपैयी ढोरी क्षेत्र के जीएम एमके राव कथारा जीएम एमके पंजाबी ने विस्थापित प्रतिनिधियों को भरोसा दिलाया कि वह इस समस्याओं के समाधान का पूरा प्रयास करेंगे। सीधा संवाद कार्यक्रम के दौरान थोड़ी देर के लिए हंगामा जरूर हुआ परंतु सीएमडी ने काफी चतुराई से सभी को अपनी बातों से संतुष्ट कर शांत कर दिया यह बात दीगर है कि जब इतने महत्वपूर्ण बातों पर सीएमडी विस्थापित और ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे तो ऐसे में क्षेत्र से आए एक अधिकारी गहरी नींद और एक मोबाइल पर व्यस्त देखे गए। मौके पर पीओ एमके पासी, राजीव सिंह, वीरेंद्र सिंह, एलके महापात्रा राजमुनीराम एसओपी प्रतुल कुमार वह ललन कुमार एसओए सुरेश सिंह एसओसी बीआर नंदा सहित यूनियन प्रतिनिधि विकास सिंह, वरुण सिंह, सुरेंद्र सिंह, सुरेश दुबे, कुंज बिहारी प्रसाद देवता नंद दुबे,टीनु सिंह,आर उनेश, गजेंद्र प्रसाद सिंह ,जवाहर लाल यादव कैलाश ठाकुर, शक्ति मंडल ,रंजीत महतो,अविनाश सिंह,मधुसूदन भट्टाचार्य मुखिया ललन सिंह व कंचन देवी, अर्चना सिंह आदि उपस्थित थे।NEWSTODAYJHARKHAND.COM