विश्व हिंदू परिषद सह बजरंग दल के प्रखण्ड स्तरीय कार्यकर्ता अभ्यास वर्ग सम्पन्न
1 min read
(धनबाद)
विश्व हिंदू परिषद सह बजरंग दल के प्रखण्ड स्तरीय कार्यकर्ता अभ्यास वर्ग सम्पन्न……!
कतरास।बजरंग दल प्रान्त मिलन प्रमुख कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि बजरंग दल के कार्यकर्ता सप्ताह में एक दिन अपने निकटतम मंदिर में महाआरती करना चाहिए। सेवा कार्य से जुड़ना चाहियें….!
सदैव अपना न बल्कि समस्त हिन्दू समाजहित के बारे में सोचना चहिए। प्रान्त गौ रक्षा सह संयोजक कमलेश सिंह ने बताया कि धर्मकार्य हेतु अर्थ की आवयकता पड़ती है विहिप के कई कार्यकर्ता हिन्दू धर्म जागरण के लिये अपना सम्पूर्ण समय व जीवन लगा चुके है…..!
कार्यक्रम में उपस्तिथ झारखण्ड प्रान्तप्रान्त धर्माचार्य श्री बलदेव पाण्डेय जी,
बैठक में मुख्यरूप से जिला मंत्री चन्दन चक्रवर्ती, बजरंग दल जिला सह संयोजक विकास बजरंगी, जिला कार्यसमिति सदस्य विकेश सिंह, जिला गौ रक्षा प्रमुख रंजीत रवानी, प्रखण्ड संयोजक अनूप राय, प्रखण्ड मंत्री अनिल महतो, प्रखण्ड सह संयोजक तापस दे, अनुज रवानी, मोनू कुमार, शास्त्री लाहकार, राखोहरी पटवा, राज यादव, छोटू रवानी, सुजिस चक्रवर्ती , राकेश सिंह आदि मुख्यरूप से उपस्थित थे…..!