विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा राजकमल शिशु विद्या मंदिर में हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ
1 min read
न्यूज टुडे
झारखंड बिहार
धनबाद।
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा राजकमल शिशु विद्या मंदिर में हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ..
धनबद: विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा आयोजित राजकमल शिशु विद्या मंदिर धनबाद में 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिक्षा वर्ग में सर्वप्रथम प्रशिक्षकों को एकात्मता स्रोत व हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ कराया गया।
पुनश्च योगाभ्यास एवं प्रणायाम करने का प्रशिक्षण दिया गया।
आज के प्रथम सत्र में अशोक अग्रवाल ने सिख जैन बौद्ध एवं सरना पर जानकारी दी।
सरना जनजातियों के बीच प्रकृति की पूजा से संबंध है, वह पेड़ पौधे सूर्य का पूजन करते हैं। 15वीं शताब्दी में गुरु तेग बहादुर ने सिख धर्म का प्रचार प्रसार किया,
सिंधु घाटी की सभ्यता के समय जैन धर्म के प्रवर्तक 24 वे तीर्थकर महावीर जो सम्यक दर्शन सम्यक का ज्ञान के पालक थे।
वे झूठ नहीं बोलते सत्य अहिंसा अपरिग्रह ब्रम्हचर्य का पालन करते थे।
लगभग इसी समय बौद्ध धर्म के प्रवर्तक गौतम बुद्ध का आर्विभाव हुआ वह बौद्धिक को प्राप्त करने के लिए कठिन तपस्या किये।
सर्व श्री धर्म नारायण शर्मा ने कार्यकर्ता के प्रशिक्षण के महत्व पर चर्चा की । प्रशिक्षण से प्रशिक्षकों का कार्य क्षमता बढ़ता है, कार्य पद्धति का ज्ञान होता है।
और योजनानुसार कार्यों का संचालन निरूपण किया जाता है । वैचारिक क्षमताओं का क्रमिक विकास होता है ।
एक समाजसेवी हिंदू समाज के विकास के लिए दिव्यांगों को सम्मान और विशेष व्यवहार से दिव्यांगों को भी समाज की मुख्यधारा में जोड़ कर राष्ट्र का स्थान में विशेष भूमिका निभा सकता है ।
इस विषय पर अरुण कुमार ने सेवा समन्वय विहिप की ओर से अपने विचार व्यक्त किया जो स्वयं दृष्टिबाधित से ग्रसित है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से बलदेव पांडे .सुशील .पंकज तिवारी, विक्की सिंह, रमेश पांडे, विकास बजरंगी, दीपक ठाकुर, रंजन सिन्हा, राजेश दुबे, केशव राजू देवी प्रसाद शुक्ला पप्पू यादव, वीरेंद्र गुप्ता, ओम अग्रवाल भवानी प्रसाद सोनी शर्मा, राजीव रंजन आदि शामिल थे।
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap9386192053