
विश्व पर्यावरण दिवस पर 250 पौधे लगाने के साथ पर्यावरण जागरूकता अभियान की सिम्फर में की गई शुरुआत
NEWSTODAYJ – विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर धनबाद के सिम्फर में 250 पौधे लगाकर पर्यावरण जागरूकता अभियान की शुरुआत निदेशक डॉ प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में हुई। कार्यक्रम में सिम्फर के दर्जनों वैज्ञानिकों के अलावे कई अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए।
वहीं मीडिया से बात करते हुए सिम्फर निदेशक डॉ प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि सिम्फर 75 गए वर्ष में प्रवेश कर रहा है ऐसे में वर्ष भर पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें गोष्ठी सेमिनार लेखन एवं अन्य तरह के जागरूकता कार्यक्रम शामिल है । साथ ही उन्होंने बताया कि सिम्फर के द्वारा आज 250 पौधे का रोपण किया गया है जिसमें आम पीपल नीम बरगद आदि शामिल हैं ।
ये भी पढ़े…
वही एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि लॉक डाउन के दौरान धनबाद की फिजा काफी स्वच्छ हुई है प्रदूषण के स्तर में लगभग 54% की कमी आई है जो कि एक अच्छा संकेत है।प्रत्येक 100 साल में प्रकृति अपना संतुलन बनाती है कोरोनासंक्रमण काल भी उसी का हिस्सा है।