विश्व आदिवासी दिवस पर सड़क पर दिखाई महिलाओं ने परंपरा नृत्य —
1 min read
समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे……..9386192053….धनबाद।
विश्व आदिवासी दिवस पर सड़क पर दिखाई महिलाओं ने परंपरा नृत्य ——————-
झारखंड में आदिवासियो के साथ सरकार कर रही है अनदेखी –————–
धनबाद–विश्व आदिवासी दिवस धनबाद में सड़क पर आदिवासी महिलाओं की नृत्य कला की झाकी निकाली गयी।
जिसमे 4 टुकड़ो में बट कर नृत्य करते हुए धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर किया गया ।
यह नृत्य आदिवासियो की परंपरा के अनुसार माथे पर लोटा ओर ढोल नगाड़े के साथ किया गया । जिसमे आदिवासी महिलाओं में माथे पर कलस लिए नृत्य करते दिखी ।
वही आदिवासी महिला समाज सरकार पर नाराजगी जताते हुए कहा कि सरकार आदिवासीयो के साथ भेदभाव कर रही हैं । अगर सरकार इसी तरह करती रही तो अभी तो यह झांकी हैं आगे की लड़ाई बाकी हैं।
रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप को आगे.newstodayjharkhand.com.watsaap.9386192053