विश्वकर्मा पूजा के शुभ अवसर पर गृहणी महिलाओं ने बिखेरा जलवा देखे वीडियो
1 min read
समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे,,,,,,,,9386192053,,,,,,,,
(धनबाद)
विश्वकर्मा पूजा के शुभ अवसर पर गृहणी महिलाओं ने बिखेरा जलवा देखे वीडियो……
धनबाद। धनबाद के IRON जिम में विश्वकर्मा पूजा के शुभ अवसर पर बड़े धूमधाम के साथ मूर्ति स्थापित कर पूजा की गई।
आपको बता दें कि धनबाद में इस जिम का ओपनिंग 18 अप्रैल 2016 को धनबाद के नया बाजार स्थित मुस्कान कॉन्प्लेक्स में हुआ था और तब से आज तक यहां पर तकरीबन 300 से 400 छात्र-छात्राएं का शरीर निर्माण हो रहा है ।जिसमें बड़ी संख्या में लड़कियां भी शामिल है ।इस जिम में लड़के और लड़कियों के लिए अलग-अलग ट्रेनर है।
विश्वकर्मा पूजा के शुभ अवसर धनबाद ADM शशि प्रकाश झा अपने पूरे परिवार के साथ मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रहे और उन्होंने कहा कि यह जिम बहुत ही अच्छा है क्योंकि इस जिम में जिम के अलावा योग को भी सिखाया जाता है।उन्होंने जिम के उज्जवल भविष्य के लिए भी आयोजकों को शुभकामनाएं दी।
आप को बता दे धनबाद के नया बाजार में ये जिम है इस जिम में पुरुष एवं महिलाओं के लिए जिम की हर सुविधा मौजूद है।
वही पूजा के बाद छात्रों ने जम कर मस्ती की। छात्राओं ने ऐसा समा बांधा कि देखने वाले देखते ही रह गए।
न्यूज टुडे झारखंड बिहार।
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap.9386192053