विशेष विमान से ईरान से भारत लाया जाएगा 400 भारतियों को
1 min read
विशेष विमान से ईरान से भारत लाया जाएगा 400 भारतियों को
NEWS TODAY – आज इरान से करीब 400 भारतीयों को विशेष विम्मान से भारत लाया जाएगाl और उन्हें राजस्थान में जैसलमेर स्थित सैन्य प्रतिष्ठान ले जाया जाएगाl सूत्रों ने कहा कि जोधपुर, झांसी, देवलाली, कोलकाता, चेन्नई, सुरतगढ़ स्थित रक्षा प्रतिष्ठानों को भी तैयार रखा गया हैl
ये भी पढ़े-दिल्ली हिंसा-अंकित शर्मा हत्या मामले में चौंकाने वाला खुलासा
भारतीय सेना के सूत्रों ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो विभिन्न जगहों पर सेना के फील्ड अस्पतालों को तैयार किया जा सकता हैl सभी लोगों को शहर से दूर स्थित आर्मी एरिया में बनाई विशेष जगह पर रखा जाएगा. ये विशेष विमान कल सिविल एयरपोर्ट पर उतरेगा. इसके साथ ही तकरीबन 2 हज़ार लोगों को जैसलमेर लाने की तैयारी हैl
ईरान से 150 भारतीयों को निकाले जाने के साथ एयर इंडिया की फ्लाइट 13 मार्च 2020 को जैसलमेर पहुंचेगी, जहां वे जैसलमेर में निर्मित भारतीय सेना की सुविधा से रूबरू होंगे. 14 मार्च 2020 को ईरान से निकाले जा रहे 250 लोगों के एक अन्य बैच को भी जैसलमेर में सेना की सुविधा में उतारा जाएगाl गर्म स्थान होने की वजह से ईरान से लाए जा रहे लोगों को रखने के लिए जैसलमेर का चुनाव हुआ है क्योंकि 30 डिग्री तापमान में कोरोनावायरस के खत्म होने की संभावना ज्यादा हैl