विवादित बयानों पर सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को किया तलब। पढ़ें पूरी खबर……
1 min read
नई दिल्ली।
विवादित बयानों पर सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को किया तलब। पढ़ें पूरी खबर……
नई दिल्ली। राजजनेताओं के आपत्तिजनक बयान पर कड़ा एक्शन नहीं लेने वाले चुनाव आयोग के प्रति सुप्रीम कोर्ट ने असंतुष्टि जताई है। वही बताते चलें कि सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली बेंच ने इस मामले में आयोग के प्रतिनिधि को मंगलवार को कोर्ट में हाजिर होने के लिए आदेश दिया है।
बताते चलें कि जाति और धर्म को लेकर राजनेताओं और पार्टी प्रवक्ताओं के आपत्तिजनक बयानों पर राजनीतिक पार्टियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई थी। उक्त याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने गंभीरता दिखाई।
वहीं बताते चलें कि सुप्रीम कोर्ट ने लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बसपा सुप्रीमोे मायावती और अन्य नेताओं के आचार संहिता के खिलाफ दिए गए बयानों को लेकर नाराजगी जताई है और चुनाव आयोग के पास सीमित अधिकार होने के प्रति असंतुष्टि जताई है।