विवादित पोस्ट मामले में दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जफर-उल-इस्लाम खान ने पुलिस को सौंपा अपना लैपटॉप
1 min read
विवादित पोस्ट मामले में दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जफर-उल-इस्लाम खान ने पुलिस को सौंपा अपना लैपटॉप
NEWS TODAY – दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जफर-उल-इस्लाम खान ने सोशल मीडिया पर उनके ‘विवादित’ पोस्ट मामले की जांच कर रही पुलिस टीम को रविवार को अपना लैपटॉप सौंप दिया। वसंत कुंज के एक निवासी की शिकायत पर खान के खिलाफ 30 अप्रैल को भारतीय दंड संहिता की धारा 124ए और 153ए के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि खान को ‘विवादित’ सोशल मीडिया पोस्ट करने में इस्तेमाल किया गया अपना लैपटॉप सौंपने के लिये अपराध प्रक्रिया संहिता की धारा 91 के तहत नोटिस भेजा गया था।
ये भी पढ़े…
तबियत बिगड़ने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को AIIMS में कराया गया भर्ती
खान ने बताया, ‘मुझे ट्विटर और फेसबुक पोस्ट करने में इस्तेमाल किये गए लैपटॉप को जमा करने के लिए शनिवार को दिल्ली पुलिस का नोटिस मिला। मैंने आज अपना लैपटॉप पुलिस को सौंप दिया। लेकिन, मैंने लिखित रूप से कहा है कि मैं दबाव में यह सब कर रहा हूं, क्योंकि लैपटॉप में ट्वीट या सोशल मीडिया पोस्ट का कोई रिकॉर्ड नहीं है और यह केवल ऑनलाइन है। इसके अलावा, मुझे समझ में नहीं आया कि उन्होंने मेरा लैपटॉप क्यों मांगा, क्योंकि मैंने स्वीकार किया है कि मैंने ट्वीट लिखा था और अभी भी उस बात पर कायम हूं।
दरअसल, दिल्ली पुलिस ने जफर-उल-इस्लाम खान से मोबाइल या लैपटॉप जमा करने को कहा था, जिससे उन्होंने सोशल मीडिया पर कथित आपत्तिजनक पोस्ट शेयर की थी। उन्हें यह डिवाइस 12 मई तक स्पेशल सेल के पास जमा करना था। इस पोस्ट के शेयर होने के बाद सोशल मीडिया पर काफी हंगामा मचा था। उसके बाद खान को अपने बयान से पीछे भी हटना पड़ा था। उन्होंने अपने एक बयान में कहा था कि इससे अगर किसी को चोट पहुंची हो तो वह माफी मांगते हैं।