
धनबाद।
विधायक संजीव सिंह पीएमसीएच में भर्ती, सीने में दर्द और नींद नहीं आने की शिकायत। पढ़ें पूरी खबर………
धनबाद। झरिया विधायक संजीव सिंह को सीने में दर्द है और नींद भी नहीं आ रही है। उन्हें धनबाद के पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। जहां सीसीयू में उनका इलाज चल रहा है। बताते चलें कि विधायक संजीव सिंह पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड मामले में धनबाद जेल में पिछले 28 महीने से बन्द है। अचानक संजीव सिंह की तबियत ख़राब होने के बाद इलाज के लिए जेल प्रशासन ने उन्हें पीएमसीएच में भर्ती कराया है। बता दें कि विधायक संजीव को पिछले कुछ दिनों से नींद नहीं आने व् मानसिक तनाव की शिकायत थी। वहीं इससे पहले भी रांची रिनपास में उनका इलाज जेल प्रशासन ने कराया था। आज कोर्ट के आदेश पर पुलिस विधायक को सुबह के तकरीबन 11:30 बजे लेकर पीएमसीएच पहुँची जहां सुपरिटेंडेंट डॉ एच के सिंह के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम ने उनकी स्वास्थ्य जांच की। वहीं विधायक के समर्थकों की भारी भीड़ पीएमसीएच में देखी गयी। वहीं अस्पताल के अधीक्षक डॉ एच के सिंह ने बताया कि चिकित्सकों की टीम ने संजीव सिंह के लिए कई तरह के ब्लड टेस्ट,सिटी स्कैन सहित अन्य जाँच की सलाह दी है। जांच के बाद पुनः उन्हें सीसीयू ले जाया गया है जहां सामान्य स्थिति में आने के बाद उनका इक्को कार्डिगोग्राफी और ईसीजी की जाएगी। उन्होंने बताया कि जितने तरह की जांच चिकित्सकों ने लिखी है वो तमाम जांच की सुविधा पीएमसीएच में मैजूद है। वहीं आज कोर्ट में विधायक की ओर से बेहतर इलाज की व्यवस्था करने की मांग की गयी।