विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने मुख्यमंत्री दाल भात केन्द्र का की उद्घाटन
1 min read
विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने मुख्यमंत्री दाल भात केन्द्र का की उद्घाटन…
NEWSTODAY:झरिया. झरिया बजार के बलियापुर स्टैंड के समीप विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने मुख्यमंत्री दाल भात केन्द्र का उद्घाटन शुक्रवार को किया.वहीँ मौके पर विधायक ने कहा कि स्थानीय लोगों के मांग पर आज झरिया विधानसभा क्षेत्र के 8 वें दाल भात केन्द्र जन सहायता के लिए खोला गया. लाक डाउन के दौरान जरुरत मंद परिवार को केन्द्र पर नि: शुल्क खाना खिलाया जाता है. इससे पूर्व उपर कुल्ही, बनियाहीर, जामाडोबा, नूनूडीह, जेलगोरा, बस्ताकोला सहित सात जगहों पर चलाया जाता है.हर व्यक्ति तक योजना पहुचाने को लेकर सरकार प्रयासरत हैकार्यकर्ताओं के माध्यम से हर रोज नजर बनाए हुए है कि कोई भी व्यक्ति भूखे न रह जाये. उन्होंने कहा कि निजी तौर पर हर रोज करीब दो हजार लोगों को खाना व करीब 12 हजार परिवार को कच्चा राशन वितरण किया गया. अभी भी वितरण कार्य चलाया जाता है. मौके पर झरिया सीओ राजेश कुमार, सुरेश, पूर्व पार्षद अनूप साव आदि थे.